Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी खेल धर्म राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:अगोड़ा में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन,23 शिकायतें हुई दर्ज

 

यप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 23 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज हुई जिसमें अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण शिविर में नही हुआ है, उनका तय समय के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

शिविर में ग्राम प्रधान अगोड़ा ने गंगोरी से अगोड़ा सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर सड़क मार्ग का सुधारीकरण के साथ ही डामरीकरण कराने की मांग की गई। साथ ही अगोड़ा में बिजली लाइन को दुरुस्त कराने एवं सड़क मार्ग के किनारे एक विद्युत पोल लगवाने की मांग की गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को तत्काल विद्युत लाइन को ठीक कराने एवं पोल को स्थापित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा अगोड़ा सड़क मार्ग के निर्माण में आई कृषि खेती का मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई। साथ ही गांव में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पेयजल लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त है,ग्रामीणों द्वारा पेयजल लाइन को ठीक कराने का आग्रह किया गया। जिस पर एडीएम ने जल संस्थान को शीघ्र पाइप लाइन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। दिए। ग्रामीणों द्वारा अगोड़ा क्षेत्र को ट्रेकिंग के रूप में विकसित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हेतु डोडीताल एवं दयारा बुग्याल जाने वाले ट्रेकिंग मार्गो को सुदृढ़ करने की मांग की गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2013 की आपदा से खेतों एवं अन्य परिसम्पत्तियों को हुई क्षति का पुनः सर्वे किया जाय। ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा सके। जिस पर एडीएम ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए।
बहुउद्देश्यीय शिविर में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, और निःशुल्क दवाई वितरण की गई।साथ ही 7 लोगों को कोविड बूस्टर डोज भी लगाई गई। उद्यान विभाग द्वारा 37 बागवानों को नकदी फसलों के बीज,दवाई आदि वितरण कर लाभान्वित किया। कृषि विभाग द्वारा 18 किसानों को कृषि यंत्र,दवाई, बीज आदि देकर लाभान्वित किया। मत्स्य विभाग द्वारा 30 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। पशुपालन विभाग द्वारा 56 पशुपालकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया। पंचायती राज विभाग द्वारा 5 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की। राजस्व विभाग द्वारा 3 आय प्रमाण पत्र जारी किए। शिविर में निःसहाय,गरीब लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा आमजन को कानूनी जानकारी प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन से सम्बंधित 29 फार्म वितरण किए। जिसमें वृद्धा पेंशन,विधवा,परित्यागता,किसान पेंशन, दिव्यांग पेंशन, तिलु रौतेली पेंशन दिव्यांग भत्ता,पारिवारिक लाभ,शादी अनुदान, अटल आवास, स्वत रोजगार आदि शामिल है। बाल विकास द्वारा नंदा गौरा योजना के 5 फार्म वितरण किए। सहकारिता विभाग ने 9 लोगों को एवं डेयरी विभाग ने 15 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। पुलिस विभाग द्वारा नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम एवं ऑनलाइन धोखा की जानकारी दी।

शिविर में ग्राम प्रधान अगोड़ा मुकेश पंवार,डांसड़ा अनवीर पंवार,क्षेत्र पंचायत अनुज पंवार, वन क्षेत्राधिकारी शंकरनन्द भट्ट,जिला पंचायत राज अधिकारी सी०पी०सुयाल,आकाश नेगी,एसडीओ विद्युत आरएल रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Related posts

प्रो डॉ० जुनीष कुमार ने “compare to India and world history” विषय पर दिया अपना व्याख्यान 

admin

सीएम और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रूद्रपुर में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की…

admin

राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर संगोष्ठी आयोजित… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page