जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
रवाईं शरदोत्सव विकास मेला -2022 बड़कोट का आज ईस्ट देवी माँ भगवती अट्ठाशीण के सानिध्य में शहरी विकास व वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया।मेला समारोह को सम्भोदित करते हुए प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व परम्परा को सरंक्षित करने में महत्वपूर्ण है।मेले पुरानी परम्पराओं व सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के संवाहक है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक देश के सर्वोच्च विकसित राज्यों में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है।अग्रवाल ने कहा कि यहाँ के काश्तकारों द्वारा जो पारम्परिक खेती की जा रही है वह सराहनीय है।अग्रवाल ने बड़कोट नगर पालिका परिषद क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के बारे में कहा कि 68 करोड़ की लागत से यहां पेयजल योजना बनेगी।जिसके लिए शीघ्र धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।शहरी विकास मंत्री ने नगर पालिका के सात वार्डों में अवस्थापना निधि से 35 लाख रुपये विकास कार्यो के लिए स्वीकृत करने घोषणा की।
मेला समारोह को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने भी सम्भोदित किया। मेला शुभारंभ के बाद स्कूली छात्राओं द्वारा वन्दना व स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई।नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने मुख्यातिथि के स्वागत में अभिनन्दन पत्र पढ़कर स्वागत किया।तथा ज्ञापन के माध्यम से शहरी विकास मंत्री को नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं के समाधान करने की अपील की।
इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री का बड़कोट हैलीपैड में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, महामंत्री अमित रावत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व कैविनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी,उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशी मोहन राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यशोदा राणा, सकल चन्द रावत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत,जगत चौहान,वार्ड सभासद श्रीमती परीता रावत, जयमाला चौहान, दुलारी डोभाल, संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल, मधु टम्टा, हरदेव रावत, होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष सोबन राणा, सरत चौहान,आनन्द राणा, वीरेन्द्र पयाल, अबल सिंह कुमाई ,डॉ कपिल रावत,सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका के सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल, ध्यान सिंह रावत, प्रमोद रावत, मनवीर चौहान ने किया।