सुनील थपलियाल
बड़कोट – यमुना घाटी के नगर पालिका बड़कोट में 5 नवम्बर को प्रारंभ होने वाले रवांई शरदोत्सव विकास मेले में रवांई की जनता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आतुर हो रखी है ,इधर पालिका व प्रशासन की तैयारी जोरों पर है।
मालूम हो कि कोविड के बाद नगर पालिका परिषद द्वारा रंवाई शरदोत्सव एवं विकास मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है । मेले का उद्धघाटन सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने की सूचना के बाद पालिका के अलावा रवांई कि जनता बेहद खुश है और सभी उनके भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हुए है। इस बार मेले में रवाई जौनपुर की पौराणिक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोक नृत्य ,एकांकी नाटक, कवि सम्मेलन सहित रात्रि संध्या में उत्तराखंड के स्टार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमे नरेंद्र सिंह नेगी, कुलदीप शर्मा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ हि युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को उभारने में यह विकास मेला सार्थक सिद्ध होगा। इतना ही नही मेला स्थल रामलीला मैदान में बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था होना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने बताया कि रंवाई शरदोत्सव विकास मेला का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा किया जाएगा तथा मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों के अनेक उत्पादकों एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी का भरपूर लाभ उठाने को मिलेगा। पालिका अध्यक्ष ने समस्त नगर वासियों, क्षेत्रवासियों एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से इस विकास मेले में सहयोग देने की अपील की है।
टीम यमुनोत्री Express