यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी
अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तरकाशी स्थित दो धाम गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के उपरांत वहां रहने वाले साधु-संतों एवं अन्य व्यक्तियों के सत्यापन करने हेतु क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/बड़कोट एवं सम्बंधित प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज थानाध्यक्ष हर्षिल दिलमोहन बिष्ट द्वारा पुलिस टीम के साथ शीतकाल मे गंगोत्री धाम एवं आस-पास के गुफाओं में रहने वाले साधु-संतों का सत्यापन किया गया तथा सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रहने की हिदायत दी गयी।