जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
प्रांतीय उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ब्यापारी हितों के लिए संघर्षरत व उलेखनीय कार्य करने के लिए बड़कोट नगर ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी को सम्मानित करेगा।प्रांतीय उधोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए एक पत्र के माध्यम से राजाराम जगूड़ी को सूचना दी है।
पत्र में कहा गया है कि राजाराम जगूड़ी सदैव ब्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहते हैं तथा उन्होंने ब्यापारी हितों के लिए अपने पूर्व व मौजूदा कार्यकाल में कई उलेखनीय कार्य किये हैं।जगूड़ी श्री बद्रीनाथ धाम में पांच नवम्बर को आयोजित उत्तराखंड उधोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मानित किया जाएगा।बैठक में भारतीय उधोग ब्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, प्रांतीय उधोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के सरंक्षक बाबूलाल गुप्ता सहित कई राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।राजाराम जगूड़ी ने उनको सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय उधोग ब्यापार प्रतिनिधि मण्डल व स्थानीय ब्यापारियों का आभार व्यक्त किया है।