जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/ उत्तरकाशी
आज भैयादूज के पावन पर्व पर अभिजीत मुहर्त में 12:09 बजे पर 3135 मीटर ऊंचाई पर स्थित विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिए गए।यमुनोत्री धाम में इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।इससे पहले प्रातः आठ बजकर तीस मिनट पर खरसाली से शनिदेव की डोली सैकडों श्रद्धालुओं के साथ अपनी बहन को लेने के लिए रवाना हुई
अब सभी श्रद्धालु अब छह माह तक माँ यमुना जी के दर्शन खरसाली (खुशीमठ) गाँव में कर सकेंगे।
माँ यमुना की डोली ने अपने भक्तों के साथ शीतकाल प्रवास के लिए यमुनोत्री धाम से 12:33 मिनट पर अपने मायके खरसाली (खुशीमठ) के लिए प्रस्थान किया।इस अवसर पर तहसीलदार शीशपाल असवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा, यमुनोत्री मन्दिर समिति के सुरेश उनियाल, पुरोशतम उनियाल, कृतेश्वर, होटल एशोसिएशन के सोबन राणा, महावीर पंवार सहित सैकडों श्रद्धालु उपस्थित रहे।