जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
चीता ड्यूटी में तैनात दो पुलिस के जवानों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ फोन वापस लौटा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली त्यौहार के दौरान कल देर सायं को कांस्टेबल सुनील राणा व कांस्टेबल दिनेश बाबू बड़कोट बाजार में चीता मोबाइल गश्त ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें बाजार में वीवो कम्पनी का एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पड़ा हुआ मिला।पुलिसकर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए फ़ोन के डायल नम्बरों पर कॉल कर फ़ोन के मालिक का पता किया गया, फोन तहसील कर्मी ग्राम भाटिया निवासी बालमिया लाल का था पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुलाकर मोबाइल फ़ोन को उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए बालमिया लाल द्वारा जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।