Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड शिक्षा

उत्तरकाशी:बड़कोट में नालसा एवं महिला आयोग के तत्वावधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर हुई जागरूकता गोष्ठी

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एंव राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट के सभागार में डालसा द्वारा महिलाओं के अधिकार कानून विषय पर जनजागरूकता गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं से सम्बन्धित अधिनियमों ,कर्तव्यों व अधिकारों के बारे जानकारी दी गयी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव /सनियिर सिविल जज श्रीमती श्वेता राणा चौहान ने सभी आगन्तुक अतिथियों व वक्ताओं सहित दूर दराज से आयी महिलाओं का स्वागत करते हुए आभार जताया ।
विदित रहे कि रविवार को नालसा एंव महिला आयोग द्वारा सँयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समाज के बीच जनजागरूकता फैलाना है। मुख्य वक्ता बाल विकास विभाग में केन्द्र प्रशासक एडवोकेट श्रीमती पमिता थपलियाल ने कहा कि 21वीं सदी की नारी कानून की दृष्टी से अबला नही सबला है। पुरूष जगत का ध्यान इस तथ्य की ओर आकृष्ट हुआ कि नारी भी विश्व जीवन का उतना ही आवश्यक एंव महत्वपूर्ण अंग है जितना कि पुरूष ,वह पुरूष की वासना तृप्तिका एक साधन मात्र नही है बल्कि वह जननी है ,सहचारी एंव मार्ग दर्शिका भी है। दुसरे वक्ता के तौर पर एडवोकेट श्रीमती गीता बहुगुणा ने कहा कि महिलायें ज्यादातर अपने विधिक अधिकारों के बारे में अनभिज्ञ है । हमें खास खास बातों की जानकारी से साक्षरता का प्रयास करना होगा । उन्होने भारतीय संविधान एंव भारतीय दण्ड संहिता 1860 के तहत मिलने वाले अधिकारों का विस्तृता से जानकारी दी। राजकीय बालिका इण्टर कालेज उप प्रधानाचार्य श्रीमती शोभना थापा ने जहां स्कूली बालिकाओं के बीच इस तरह के शिविर लगाये जाने के साथ समाज के बीच हो रही घटनाओं पर प्रकाश डाला । सिनियर सिविल जज श्रीमती नेहा कुशवाह, डालसा सचिव श्रीमती श्वेता राणा चैहान ,न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चैरब बत्रा एंव नवल सिंह बिष्ट ने कहा कि नारी के प्रति सम्मान व आदर इस बात को दिखाता है कि आप कितने सभ्य समाज का हिस्सा हो ,अपने लिए सम्मान की उम्मीद करना हर महिला की अपेक्षा नही बल्कि अधिकार है। उन्होने महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती श्वेता राणा चौहान, सिनियर सिविल जज श्रीमती नेहा कुशवाह , न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चैरब बत्रा , न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल सिंह बिष्ट , उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा , पुलिस उपाधिक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, एडवोकेट पमिता थपलियाल,एडवोकेट गीता बहुगुणा, पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द जोशी, डिप्टी सीएमओ डा.रमेश चन्द आर्य , नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, उप प्रधानाचार्य श्रीमती शोभना थापा, बाल विकास विभाग शिवानी सेमवाल, दरोगा दीप्ती जगवाण , एडवोकेट प्रकाश बिष्ट ,कोर्ट रीडर रविन्द्र सिंह,अजीत बिष्ट,पीएलवी सुनील थपलियाल ,महावीर बिष्ट , सकल चन्द ,मुकेश , सन्दीप चौहान, मीनवाला, शोभा बिष्ट , प्रियंका रावत,ललीता भण्डारी सहित सैकड़ो महिलायें मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन विधिक कार्यकर्ता सुनील थपलियाल ने किया।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तराखंड ,कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूटे, 3000 का आकंड़ा पार, लगभग ढ़ाई दर्जन संक्रमितो की मौत

admin

हादसा:उत्तरकाशी जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत

admin

नगरपालिका बड़कोट में फ्यूचर आटो विल्स प्राईवेट लिमिटेड ने मारूति सुजुकी की नई कार की लांच…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page