बड़कोट से हरीश डिमरी।
पौंटी गाँव में कालरात्रि पर्व पूजा अर्चना के साथ भव्यता से मनाया गया, गाँव की घाट स्थापना का आयोजन भी हुआ। वैसे पौन्टी गांव में स्थित मांभद्रकाली का पौराणिक मंदिर स्थित है । सुख और समृद्धि की कामना को लेकर सैकड़ों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं। भद्रकाली माता के मंदिर में भक्त नारियल और मिठाई का भोग लगाकर माता को चुनरी अर्पित करते हैं। मान्यता है कि माता के दरबार में पहुंचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। नौगांव ब्लाक के अन्तर्गत पौन्टी गांव में स्थित मां भद्रकाली मंदिर में प्रत्येक हर तीसरे साल नवरात्रि के पावन अवसर पर पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है। मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया ।
मां भद्रकाली का थाती का ब्राह्मण कान्ति नौटियाल आचार्य महिमानंद तिवारी आचार्य गिरीश डिमरी इसी मौके पर मां भद्रकाली के वरिष्ठ पुजारी राघवानंद.कुलानंद.बुद्धिराम बहुगुणा.विनोद.कृष्णदेव.प्रमोद. राधेश्याम. बिपिन,मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत. गुलाब सिंह रावत.जमुना प्रसाद डिमरी.शक्ति सिंह भंडारी.मनवीर सिंह भंडारी. लखपत सिंह भन्डारी.मनमोहन सिंह भन्डारी. बैल सिह भन्डारी. नरेश डिमरी. सत्या प्रसाद डिमरी. तेजेन्द्र भण्डारी जसवंत सिंह भंडारी रविंद्र भंडारी.बलदेव पंवार.बचन सिंह चौहान. जोगेन्द्र चौहान.उपेंद्र सिंह चौहान. राकेश पंवार गौरव भण्डारी. राजेश पंवार. श्रवण राणा गांव सोभन दास. जयवीर दास. स्यारु लाल. के कई समेत लोग मौजूद थे
टीम यमुनोत्री Express