जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य दूसरे के जीवन को तो बचाता ही है लेकिन अपने शरीर को भी सवस्थ बनाता है।गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश चौहान द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस का शुभारंभ किया गया ।गंगोत्री विधायक चौहान द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि वे रक्तदान अवश्य करें ताकि सही वक्त पर किसी को खून देने से उसकी जान बचाई जा सके। रक्तदान करने से किसी के जीवन बचाने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 केएस चौहान द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई एवं जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि सभी को रक्तदान करने हेतु आगे आना चाहिए। समाचार लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में 19 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया ।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक, डाॅ0 बीएस रावत, जिला नोडल अधिकारी, डाॅ0 कुलबीर राणा, पैथोलाॅजिस्ट डाॅ0 सविता चौधरी, वरिष्ठ टेक्नोलाॅजिस्ट मनोज नौटियाल, प्रदीप चैहान, अरविंद मटूड़ा, पवन सेमवाल एवं अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे ।