जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी बड़कोट मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज यहां स्व अंकिता भंडारी के लिए शोक सभा का आयोजन कर श्रदांजलि दी। साथ ही सभी ने इस निर्मम हत्या को लेकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की।
विदित रहे कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर बीजेपी बड़कोट मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहा पर स्व अंकिता के लिए श्रदांजलि सभा का आयोजन कर अंकिता को नमन किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले व उसको लेकर सरकार व न्याय विभाग से उम्मीद जताई। इस मौके पर जिला महामन्त्री सतेंद्र राणा,
मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा ,महामंत्री अमित रावत, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा राणा, श्रीमती सुलोचना गौड़, पूर्व जेष्ठ प्रमुख शैलेंद्र चौहान, श्रीमती ,सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत श्रीमती जसोदा राणा,भरत रावत,राजाराम जगूड़ी, विनोद राणा, मनमोहन रावत, आजाद डिमरी,संजय अग्रवाल , जिला मंत्री मीनाक्षी रौंटा,प्रताप रावत, हरदीप चौहान आदि भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।