Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी खेल राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:”खेल महाकुंभ” में 10 अक्टूबर से होगा खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ:विजय प्रताप भंडारी

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं में खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने तथा 38वें राष्ट्रीय खेलों के मेजबानी के दृष्टिगत खेल महाकुम्भ 2022 के अन्तर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह उदगार जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने लोनिवि अतिथि गृह में वृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस प्रतिनिधियों के प्रेस वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा खेल महाकुम्भ 2022 की न्याय पंचायत स्तर पर 10 एवं 11 अक्टूबर, विकासखण्ड स्तर पर 03 से 06 नवम्बर तथा जनपद स्तर पर 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2022 तक प्रतियोगिता आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई है।
भण्डारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा, न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 तथा अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। न्याय पंचायत स्तर पर विजेता प्रतिभागियों/टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (60 मी0, 600 मी0 दौड़ लम्बीकूद, ऊॅचीकूद एवं गोलाफेंक तथा अण्डर 17 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500मी0, 3000 मी0 दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का, गोला, भाला फेंक, 4 ग 100 मी0 रिले दौड़ आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के माध्यम से न्याय पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण फार्म 22 सितम्बर को उपलब्ध करा दिये गये है।
उन्होनें कहा कि शासन द्वारा गठित विकासखण्ड स्तरीय समिति के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 03 नवम्बर 2022 से दिनांक 06 नवम्बर 2022 तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। विकासखण्ड स्तर पर अण्डर 14 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (60 मी0, 600 मी0 दौड़ लम्बीकूद, ऊॅचीकूद एवं गोलाफेंक की प्रतियोगिाता में न्याय पंचायत स्तर से विजेता/चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जबकि फुटबॉल बालक, बैडमिन्टन (एकल, युगल एवं मिक्स युगल) की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा सीधे विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। अण्डर 17 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500मी0, 3000 मी0 दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का, गोला, भाला फेंक, 4 ग 100 मी0 रिले दौड ) की प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर से विजेता/चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जबकि फुटबॉल बालक, बैडमिन्टन (एकल, युगल एवं मिक्स युगल) की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा सीधे विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा।

अण्डर 21 आयुवर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वालीबाल, एथलेटिक्स (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500मी0, 5000 मी0 दौड बालक़,3000 मी0 दौड़ बालिका, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का, गोला, भाला फेंक, 4 ग 100 मी0 रिले दौड, बैडमिन्टन एकल, युगल एवं मिक्स युगल ) की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा सीधे विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। वहीं शासन द्वारा गठित जनपद स्तरीय समिति के द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 01 दिसम्बर 2022 से दिनांक 06 दिसम्बर 2022 तक किये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जनपद स्तर पर अण्डर 14 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (60 मी0, 600 मी0 दौड़ लम्बीकूद, ऊॅचीकूद एवं गोलाफेंक,फुटबॉल बालक, बैडमिन्टन (एकल, युगल एवं मिक्स युगल) की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा विकासखण्ड स्तर से चयनित/विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, फुटबॉल बालिका,जूडो,बॉक्सिंग,टेबिल टेनिस एकल,युगल एवं मिक्स युगल,ताईक्वान्डों,कराटे की प्रतियोगिता में सीधे जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा।
अण्डर 17 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500मी0, 3000 मी0 दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का, गोला, भाला फेंक, 4 ग 100 मी0 रिले दौड ), बैडमिन्टन (एकल, युगल एवं मिक्स युगल, फुटबॉल बालक की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा विकासखण्ड स्तर पर चयनित/विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, फुटबॉल बालिका,जूडो,बॉक्सिंग,टेबिल टेनिस एकल,युगल,मिक्स युगल, ताईक्वान्डों,कराटे, हैण्डबॉल,बास्केटबॉल की प्रतियोगिात में सीधे जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा।
अण्डर 21 आयुवर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वालीबाल, एथलेटिक्स (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500मी0, 5000 मी0 दौड बालक़,3000 मी0 दौड़ बालिका, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का, गोला, भाला फेंक, 4 ग 400 मी0 रिले दौड, बैडमिन्टन एकल, युगल एवं मिक्स युगल ) की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा विकासखण्ड स्तर से विजेता/चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, बास्केटबॉल,हैण्डबॉल,जूडो,बॉक्सिंग,ताईक्वान्डो,टेबिल टेनिस एकल,युगल,मिक्स युगल, कराटे की प्रतियोगिता में सीधे जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। अण्डर 17-21 पेन्टाथ्लॉन प्रतियोगिता में 1600 मी0 दौड़,लम्बी कूद,ऊंची कूद,क्रिकेट बॉल थ्रो,चिनअप प्रतियोगिता आयोजित होगी।
विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान के लिए 300, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी के लिए 200 तथा तृतीय स्थान के लिए 150 रू0 नगद पुरूस्कार की व्यवस्था है, जबकि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान हेतु 700, द्वितीय 500 एवं तृतीय स्थान के लिए 300 रू0 की व्यवस्था है। विकासखण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर तकनीकी समिति द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा।

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:शादी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत, दो घायल

admin

पुलिस कार्यवाही:एक किलोग्राम से अधिक अवैध चरस के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

admin

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में हो सकती है भारी बारिश

admin

You cannot copy content of this page