बड़कोट। भारी बारिश से नगर पालिका का वार्ड नंबर 7 का अस्तित्व खतरे में आ गया है, दर्जनों आवासीय भवनों के साथ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और तिलाड़ी मोटर रोड़ भी खतरे की जद में आ गये है। वैसे वार्ड का हिस्सा सालों से खिसक रहा है।
मालूम हो कि नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 07 में आर्युवेदिक यूनानी अस्पताल से गढ़वाल मंडल विकास निगम के नजदीक नाले के पास तक का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में है, हर साल वार्ड का हिस्सा खिसकता जा रहा है। रविवार की रात को हुई भारी बारिश से हालात खराब हो गये है। कई मकानों में दरारें आ गयी है और तिलाड़ी रोड़ का बड़ा हिस्सा खिसकने से खतरा अधिक बढ़ गया है। कई परिवार रात को बारिश होते ही भयभीत हो जा रहे है।
वार्ड निवासी सुनील रावत ने बताया कि तिलाड़ी रोड़ का हिस्सा धसने से मकानों को खतरा पैदा हो गया है । दोनो नालों के बीच ट्रीटमेंट होने के साथ सुरक्षात्मक कार्य किये जाने जरूरी है। उन्होंने कहा कि वार्ड का एक हिस्सा हर साल धसाव कर रहा है। इसका इलाज होना जरूरी है। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने नगर पालिका के वार्ड नम्बर 07 के अस्तित्व पर आये खतरे की चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उत्त्तरकाशी, मुख्यमंत्री सहित विभाग अधिकारियों से वार्ड को बचाने के लिए नाले का ट्रीटमेंट करवाये जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि 50 से अधिक गांव को जोड़ने वाला बड़कोट तिलाड़ी पौटी पुल मोटर मार्ग खस्ता हाल में जिससे आवाजाही करना दुभर हो रखा है ,इसके डामरीकरण की लम्बे समय से ग्रामीण मांग करते आ रहे है।इधर उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने कहा कि वार्ड नम्बर 07 के एक हिस्से को खतरा पैदा हो गया है ।वार्ड के खतरों का भुगर्वीय सर्वेक्षण करवाया जायेगा साथ ही ट्रीटमेंट के लिए आंकलन बनाया जायेगा। वही रोड़ को सही करने के लिए लोनिवि को निर्देशित किया गया है।
टीम yamunotri Express