यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट/उत्तरकाशी
सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो ” ग्रुप ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बड़कोट व यमुनाघाटी में युवाओं को रोड़ कंट्रोल एक्ट, स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के तहत होने वाले कार्यो की जानकारी के साथ ड्राईविंग लाइसेंस बनाने को लेकर कैम्प लगाये जाने की मांग की है।
मालूम हो कि लगातार दुपहिया या चार पहिया वाहनों के संचालन की बढ़ती संख्या को देखते हुए सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो”ग्रुप बड़कोट ने यमुनाघाटी के युवाओं को जागरूक करने के लिए राज्य परिवहन विभाग उत्त्तरकाशी द्वारा बड़कोट, खरादी, गडोली,नौगाँव ,पुरोला और मोरी में कैम्प लगाकर रोड़ कंट्रोल एक्ट, स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के तहत होने वाले कार्यो की जानकारी के साथ ड्राईविंग लाइसेंस बनाने की मांग की है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी उत्त्तरकाशी को पत्र भेजकर जागरूकता शिविर के माध्यम से ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने की मांग की गई। इधर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दूरभाष पर बताया कि जल्द ही यमुनाघाटी के बड़कोट आदि क्षेत्र में एआरटीओ द्वारा कैम्प लगवाया जायेगा। जय हो ग्रुप के पत्र देने वालो में संयोजक सुनील थपलियाल, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, मदन जोशी, आशीष पंवार, सागर अग्रवाल, सुरेश सैनी, महिताब धनाई, उपेंद्र असवाल,महात्मा प्रसाद नौटियाल, एडवोकेट विनोद बिष्ट, गिरीश चौहान, विनोद नौटियाल, दीनानाथ सोनी, प्रदीप जैन, मनमोहन सिंह, अमर सिंह, आशीष चौहान, संजय सजवाण सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।