सुनील थपलियाल
उत्तरकाशी।
भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव में फूलों के त्योहार सेलकू मेला बड़े धूम धाम से मनाया गया।। ग्रामीण बुग्यालों में उगने वाले फूलों के सूखने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले उन्हें देवताओं के चरणों में समर्पित करते है। इस परंपरा को निभाते हुए ग्रामीण सेलकू पर्व का आयोजन हर साल करते है। इस पवित्र मौके पर दयारा, गिडारा बुग्याल से लाए गए ब्रह्मकमल फूलों के साथ ही बुग्यालों में उगने वाले अन्य रंग बिरंगे फूलों को समेश्वर देवता प्रागंण में सजाकर चादरनुमा आकृति बना ब्रहमकमल की पूजा की जाती है। समेश्वर देवता की डोली के फूलों की चादर के उपर से गुजरने के बाद ग्रामीणों ने इन फूलों को देवता के प्रसाद के रूप में अपने पास ले जाते है। इस पर्व पर ग्रामीण देव डोली नृत्य के साथ जमकर पारंपरिक रासौं नृत्य भी किया। इस मौके पर द्वारी, गोरसाली, नटीण, क्यार्क, बंद्राणी, भटवाड़ी, जखोल, पाही, मल्ला समेत दूर दराज के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण सेलकू पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे । खूबसूरत रंगबिरंगे फूलों के बीच क्षेत्र के आराध्य इष्टदेव समेश्वर महाराज की उत्सव डोली के सानिध्य में ग्रामीणों का रासौ नृत्य देखते ही बनता है।
क्या कहते है ग्रामीण श्रदालु मनोज राणा सुने वीडियो में………।
हमारे यूट्यूब चैनल yamunotri express news में देखें पूरी खबर ।
और हमारे चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करें।
टीम यमुनोत्री Express