न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
थल /पिथौरागढ़
प्रदेश के कुमाऊँ मण्डल के धारचूला क्षेत्र में देर रात को बादल फटने से भारी नुकसान की खबर मिल रही है।जहां नेपाल व भारत की सीमा पर काली नदी के उफान से कई मकान जलमग्न हो गए हैं, तथा प्राथमिक सूचनाओं के अनुसार नेपाल के क्षेत्र में एक महिला लापता बताई जा रही है। कई गाड़ियों के भी मलबे में दबने की सूचना मिली है।स्थानीय प्रशासन,पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।
धारचूला के खोतीला में कल रात बादल फटने से तबाही,
धारचूला बाजार में कई घरों और दुकानों में मलवा व पानी घुस गया है।
कई घर आये खतरे की जद में
धारचूला को जोड़ने वाले विभिन्न मोटर मार्ग बंद,
नेपाल में भी काफी नुकसान बताया जा रहा है
एनडीआएफ,तहसील प्रशासन पुलिस के द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।