जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
कल देर शाम को स्यानाचट्टी के निकट यमुना नदी में गिरने के बाद से नदी में लापता ब्यक्ति का शव आज बड़कोट थाना पुलिस ने नदी में पत्थरों के बीच से बरामद कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक थाना बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुख बहादुर पुत्र मन बहादुर उम्र 46 वर्ष निवासी स्यानाचट्टी कल शाम को शौच करने गया था जो पैर फिसलने से यमुना नदी में गिर कर बह गया था जिसकी कल काफी खोजबीन की गई परंतु पता नहीं चल पाया आज प्रातः पुनः एसडीआरएफ, स्थानीय जनता और थाना पुलिस के द्वारा खोजबीन प्रारंभ की गई तो लापता ब्यक्ति का शव सिलाईबैंड के नीचे पत्थर पर अटका हुआ मिला । पुलिस, एसडीआरएफ ने शव को निकालकर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा दिया है।