न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
सीमेन्ट सरिया से लदा हुआ एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने से दो लोग घायल हो गए हैं।जिला आपदा परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह समय करीब 5:40 a.m. पर एक ट्रक जो ऋषिकेश से पाइप, सीमेन्ट सरिया लेकर आ रहा था शिव मूर्ति के पास करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया जिसमें चालक व क्लीनर घायल हैं ,घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक संख्या uk11ca0202 है।
घायल चालक आकाश नेगी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी चमोली और क्लीनर रिंकू पुत्र ललित निवासी घनसाली को देवप्रयाग हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहां से चालक को एम्स रेफर किया गया है।