जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के क्रम में जनपद उत्तरकाशी की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा हरी सिंह राजकीय इंटर कॉलेज गरम पानी, मनेरी उत्तरकाशी मे स्कूली बच्चों व आस-पास की जगहों पर स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति,नशे की बढ़ती प्रवृत्ति,मानव तस्करी,पुलिस इमरजेंसी नंबर 112,चाइल्ड लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,उत्तरकाशी के दूरभाष नम्बर 7579245258 का प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बालभिक्षावृति से सम्बन्धित पोस्टर,पम्पलेट एवं फ्लैक्स बैनर भी चस्पा किये गये। अभियान की थीम बच्चों को “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” Support to educate a child, के अनुसार सभी को बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।