जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
युवाओं में नशा सेवन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए पुलिस ने बड़कोट थाने में नशे के आदि कुछ युवकों की कांउसलिंग की।”नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025″ के तहत पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाने के लिए नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहें जनजागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बड़कोट गजेन्द्र बहुगुणा द्वारा नशे के आदी हो चुके नवयुवकों को चिन्हित कर बुधवार को थाना बड़कोट पर उनकी काउंसलिंग कर नशे से तौबा कर नशा छुड़ाने की मुहिम शुरू की गयी । काउंसलिंग में सभी नवयुवकों को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन किया गया। सभी को बताया गया की नशा हमारे विनाश का कारण है, नशे से व्यक्ति खुद तो बर्बाद होता ही है साथ में अपने घर-परिवार को भी बर्बादी के कगार पर ला देता है, इसलिए सभी नशे से तौबा कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़े। स्पोर्ट्स व योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में लाएं। युवापीढ़ी देश तथा परिवार का भविष्य है। युवा स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा, तभी देश तरक्की करेगा।