यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों को नियम निर्देशों की जानकारी दी गई। बुधवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने सभागार में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें कालेज के नियम कायदे समझाये। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में अनिवार्य ड्रेस कोड लागू है। विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी की 75 प्रतिशत उपस्थिति होनी अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र के महाविद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विद्यार्थियों को एनएसएस में पंजीकरण, पुस्तकालय से पुस्तकों की प्राप्ति,सेमेस्टर सिस्टम, आंतरिक मूल्यांकन, खेल प्रतियोगिता,सांस्कृतिक परिषद, छात्र संघ गठन,पीटीए,छात्रवृत्ति, ई-ग्रंथालय और कोरोना प्रोटोकॉल आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। कहा कि विज्ञान संकाय में शतप्रतिशत प्राध्यापक तैनात हैं।कला संकाय में अंग्रेजी,राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए निदेशालय को लिखा जा रहा है। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक की तैनाती तक वह स्वयं पढ़ायेंगे। शासन के निर्देशानुसार समस्त स्टाफ प्रतिदिन बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराता है। कार्यक्रम का संचालन डा.सुमेर चंद ने किया। इस अवसर पर डा.सुनीता,डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.जयश्री थपलियाल, डा.श्याम कुमार, डा.स्वाति शर्मा,डा.पवन भट्ट,प्रधान सहायक रोशन लाल, अंकुर शर्मा,मौहम्मद शफीक, रोशन बख्श, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित नवागंतुक विद्यार्थी मौजूद रहे। नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय की पत्रिका ‘सृजन’ की प्रति भी वितरित की गयी। कार्यक्रम के बाद नवागंतुक विद्यार्थियों को 24 आधुनिक कंप्यूटर्स से सुसज्जित लैब का भ्रमण भी करवाया गया।