सुरेश चंद रमोला
उतरकाशी
मुख्यमंत्री उदयमान छात्रवर्ती योजना से छात्रो का भविष्य सुधरेगा। निकट भविष्य मे खेल के क्षेत्र मे जिन छात्रों का चयंंन इस योजना के तहत होगा उन्हे छात्रवर्ती के तौर प्रतिमाह प्रोत्साहन राशी मिलेगी और उन छात्रों का मनोबल खेल के प्रति बढेगा। यह वक्तव्य यमनोत्री विधायक संजय डोभाल ने चिन्यालीसौड़ मे ब्लाक स्तरीय उदयमान खिलाड़ियों की प्रतियोगिता मे कहे। उन्होने कहा कि सरकार की यह योजना छात्रो के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान कर रही है और छात्रो को इसमे बढ चढ कर प्रतिभाग करना चाहिए। खेल प्रभारी श्रीकांत बडोनी ,धनराज सिंह भंडारी ने विधायक डोभाल नगर पालिका अध्यक्ष वीना विष्ट और खड शिक्षा अधिकारी से फीता कटवाकर कर फ्लोरिंग रेस के साथ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करवाया। चिन्यालीसौड़ के बाद विधायक संजय डोभाल ब्रह्मखाल पहुंचे जहां उन्होने भारत मजदूर संगठन के साथ तिंरगा यात्रा मे शिरकत की और कार्यकर्ताओं का होंसला बढाया।विधायक ने बाजार सहित आसपास के कस्बों में झंडे वितरित किये । इस.दौरान संघठन के अध्यक्ष बृजपाल , मनोज राणा, मोहनलाल सहित बडी तादाद मे संगठन के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
टीम यमुनोत्री Express