जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस की साईबरसेल व एसओजी की टीम ने करीब 05 लाख की कीमत के 32 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं। बरामद मोबाईल फोन को आज अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के माध्यम से फोन स्वामियों को वापस किया गया।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि हमारी एस0ओ0जी0,साईबर सेल की टीम के द्वारा लगातार आमजन के खोये मोबाईल फोन को तलाश करने में लगी हुई है, इसके पूर्व भी टीम द्वारा लाखों रु0 के खोये मोबाईल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाईल के जरिए हो रही हैं ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें साथ ही मोबाईल खोने पर इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दें। नया मोबाईल खरीदने पर उसका बिल एवं ई एम ई आई नम्बर. अपने पास सुरक्षित रखें।