Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

सीज राशन गोदाम की जांच के लिए 4 सदस्य टीम गठित,विधायक ने एआरओ का किया समर्थन,देखे यूट्यूब चैनल में सीज करते हुए के वीडियो व पढ़े पूरी खबर….

उत्त्तरकाशी से सुनील थपलियाल
उत्त्तरकाशी।
जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन गोदामों के हाल ठीक नही है।जांच का प्रयास हुआ तो उसे रोक दिया गया। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लेते हुए  चार सदस्य एक जांच टीम का गठन करते हुए उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी बालकराम , अधिशासी अभियंता लोनिवि, और जिलापूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट को जांच के निर्देश दिए है।
आपको बताते चले कि यमुनाघाटी में घटिया चावलों की शिकायत के बाद उत्त्तरकाशी में भी राशन डीलरों को बिना तोले राशन मिलने की शिकायत के बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने तो जांच की जहमत नही उठाई, लेकिन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्रीमती आरती भट्ट ने डीलरों की दिक्कत को समझते हुए ज्ञानसू गोदाम में पहुँचकर जांच करने की पहल की तो उन्हें पूर्ति निरीक्षक ने सहयोग करने से मना कर दिया और तो और जिला पूर्ति अधिकारी को फोन करके सूचना दी जिसके बाद DSO द्वारा भी बिना अनुमति के जांच न करने को फोन पर कह दिया ,इधर पूर्ति निरीक्षक श्री शाह ने राशन गोदाम में ताले लगवा दिए जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को गोदाम और ऑफिस सीज करना पड़ा, जो अब जिम्मेदार अधिकारी के समक्ष खोले जाएंगे।सील करने व पूर्ति निरीक्षक व एआरओ के आमने सामने का वीडियो बड़ा वायरल हो रखा है।
इस मामले में जहां जिलाधिकारी ने गंभीर मामला मानते हुए जांच टीम गठित कर दी है वही यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पक्ष में प्रशंसा पत्र देकर समर्थन दे दिया है।
अब देखने वाली बात होगी कि पूर्व में दबी सभी जांचों के साथ ज्ञानसू गोदाम की जांच में क्या निकल कर आता है और क्या कार्यवाही होती है।
भले ही एआरओ के समर्थन में सोशल मीडिया में लोग खुलकर लिख रहे है और सिंगम लेडी के नाम से चर्चित कर रहे है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी में पर्यटकों के लिये रेंटल बाइक्स का शोरूम खुला,पढ़े पूरी खबर……

admin

बड़कोट में हिन्दू जागृति संगठन का आह्वान पर सनातन को लेकर धर्मचर्चा यमुनाघाटी में अन्य समुदाय के लोगो द्वारा बेटियों के साथ होते अनैतिक कृत्य से हिन्दू संगठन के लोग आक्रोशित… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री रेसकोर्स बन्नू स्कूल में आयोजित राम राग एक संध्या राम के नाम भजन संध्या में हुए शामिल।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page