Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव खेल धर्म राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में धूमधाम से हरेला पर्व मनाया गया।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजू भट्ट ने परिसर में एकत्रित छात्र छात्राओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि हरेला पर्व के अंतर्गत गहन वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान जैसी गतिविधियां शामिल है।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेला पर्व प्रतीकात्मक रूप में समृद्धि का प्रतीक भी है,इसके तहत कॉलेज के परिसर के अतिरिक्त अन्य इलाकों में वृक्षारोपण,प्लास्टिक मुक्त अभियान,जैविक खेती आदि प्रक्रिया को समझने एवं प्रयोग करने की आवश्यकता है।राष्ट्रीय कैडिट कोर के नोडल अधिकारी विनय शर्मा ने संबंधित छात्र एवं छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन,शील एवं ज्ञान की संकल्पना को समझते हुए आगे बढ़कर एक बेहतर नागरिक बने।उन्होंने कहा कि हरेला पर्व को मनाने का अभिप्राय केवल वृक्षारोपण से नही बल्कि उन वृक्षों की रक्षा ताउम्र की जाय ताकि इस धारा को हरा भरा कर दे।रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ जगदीश चंद्र रस्तोगी ने जैविक खेती को रेखांकित करते हुए कहा कि हरेला पर्व को मनाने के साथ साथ जैविक खेती का संरक्षण किया जाना चाहिये।मुख्यमंत्री की नवाचार योजना के तहत हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर को जैविक खेती हेतु रेखांकित किया गया है।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विजय बहुगुणा ने हरेला पर्व की शुभकामनाओं को प्रेषित करते हुए कहा कि कोविड 19 के काल में ऑक्सिजन का हाहाकार बना हुआ था,बहुत से लोगों को काल कवलित होना पड़ा था।यह बहुत आवश्यक है कि शहर के इलाकों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाय।ताकि इस तरह की समस्याओं का हल निकाला जाए।उन्होंने कहा कि जैविक खेती का संबंध है इम्युनिटी से,इसलिए इम्युनिटी को समझने की जरूरत है।कोविड काल में जौनपुर -रवांई के इलाके में कोविड पॉजिटिव होने के पश्चात होते हुए भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।इस इलाके में इम्युनिटी जबरदस्त रही है।हरेला पर्व के तहत वन पंचायतों को सजग करने की आवश्यकता है।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी एल थपलियाल ने हरेला पर्व की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि वृक्षारोपण न केवल ग्रामीण इलाके में बल्कि शहरी इलाकों में गहन वृक्षारोपण की आवश्यकता है।हरेला पर्व राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय कैडेट कोर,रोवर्स एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया।इस अवसर पर दिनेश शाह,डॉ अर्चना कुकरेती,कु आँचल रावत, प्रमोद सिंह नेगी,श्रीमती पूनम,श्रीमती शीतल,दीपेंद्र सिंह,दीपक ज्याडा, उपेंद्र रावत,यशपाल ज्याडा,दुर्गु लाल आदि शामिल हुए।

Related posts

ओड़गांव के एएनएम सेंटर में लगा है ताला, 40 से 60 किलोमीटर दूर डामटा या नौगांव की दौड़ लगाने को मजबूर महिलायें..पढ़े ग्राउंड 0 की खबर

admin

उत्तरकाशी:हरि महाराज व कंडार देवता के सानिध्य में जिलाधिकारी ने किया सैनिक दीपावली मेले का शुभारंभ

admin

*चकराता महाविद्यालय में युवा दिवस की निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत*

admin

You cannot copy content of this page