यमुनोत्री express ब्यूरो
चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी
सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। इस अवसर निर्णायक मण्डल एवं मुख्य अतिथि के रुप में डा.एस.सी.राघव निदेशक कृर्षिविज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़, डा.रजनी लस्याल असिटेन्ड प्रोपेसर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं प्रदीप सिंह बागडी़ अवऱअभियन्ता जल विद्युत निगम चिन्यालीसौड़ ने माँ शारदा के समक्ष दीपप्रज्लन कर शुभारम्भ किया बन्दना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य/सम्भाग निरीक्षक गढ़वाल नत्थीलाल बंगवाल ने मुख्य अतिथियों को शाल भेंटकर सम्मानित किया। तथा अपने पाल्यों के उत्साहवर्धन एवं गणित/विज्ञान प्रदर्शनी देखने, अवलोकन करने आये अभिभावकों एवं मातृ शक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया ।