यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रांगण में ‘सुमन वाटिका’ को विकसित कर वृक्षारोपण किया गया। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी चकराता रेंज द्वारा उपलब्ध कराये गये शोभादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं और इनका संरक्षण और संवर्धन करना हमारा सामूहिक दायित्व है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, डा.सुनीता,डा.संजीव शर्मा,डा.सीमा पुंडीर,डा.सुमेर चंद, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा,डा.पवन भट्ट, अंकुर शर्मा,शफीक मौहम्मद, रोशन बख्श, विनोद जोशी व अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।