जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी में उत्तराखंड पुलिस,फायर,पीएसी आरक्षी पद पर भर्ती के लिये शारीरिक मानक,दक्षता परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कल सम्पन्न हो गयी है। पुरुष संवर्ग लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा पुलिस अधीक्षक श्रीमती विशाखा अशोक की देखरेख में जिला खेल कार्यालय मनेरा स्टेडियम उत्तरकाशी में दिनांक 15.06.2022 से 03.07.2022 तक आयोजित की गयी। जिसमें 7702 में से 5654 पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा फीजिकल परीक्षा में प्रतिभाग किया गया तथा 2048 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में 3753 अभ्यर्थी सफल तथा 1901 असफल रहे।
वहीं महिला संवर्ग लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी की देखरेख में पुलिस लाईन ज्ञानसू मैदान में दिनांक 20.06.2022 से 03.07.2022 तक आयोजित की गयी, जिसमें 4122 में से 3092 महिला अभ्यर्थियों द्वारा फीजिकल परीक्षा में प्रतिभाग किया गया तथा 1030 अभ्यर्थी अनुपस्थित रही। महिला संवर्ग में शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में 2690 महिला अभ्यर्थी सफल तथा 402 असफल रही।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा फीजिकल परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु शुभकामनांयें दी गयी साथ ही भीषण गर्मी व बारिश की परवाह किये बिना अथक परिश्रम से परीक्षा को बिना किसी विवाद/निष्पक्षता/पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने पर भर्ती प्रक्रिया मे लगे समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी गई।