अमित नौटियाल
देहरादून
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से यह अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे देहरादून नैनीताल और बागेश्वर में हो सकती है भारी बारिश,
मंगल और बुध को देहरादून टिहरी पौड़ी गढ़वाल नैनीताल चंपावत में भारी बारिश की संभावनाये,
7 जुलाई को पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल दूंन टिहरी पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में हो सकती है भारी बारिश,