उत्त्तरकाशी। सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र के चांगसील बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से भितरी गांव के ग्रामीणों की 70 बकरियों की मौत की सूचना है। शनिवार की सुबह भितरी के प्रधान ने प्रशासन को इसी घटना की सूचना दी, जिस पर मोरी तहसील से राजस्व विभाग टीम घटनास्थल चांगसील बुग्याल रवाना हो गई थी।
मालूम हो कि मोरी क्षेत्र के फत्तेपर्वत, लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा समेत केदार कांठा, चागंसील, हरकीदून घाटी में जमकर वर्षा हुई। इसी दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी । भितरी गांव के प्रधान राजीव कुंवर ने राजस्व निरीक्षक मोरी जिनेंद्र रावत को बताया कि रात दो बजे के करीब चांगसील बुग्याल में वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से भितरी गांव के भेड़ पालकों
की करीब 70 बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बकरियां व भेड़ घायल हैं। वहीं घटना से भेड़ पालक सुरक्षित हैं। दूसरी ओर, राजस्व निरीक्षक मोरी जिनेंद्र रावत ने बताया कि सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक भितरी को टीम के साथ घटनास्थल चांगसील बुग्याल भेज दिया गया है। घटनास्थल दूर होने से विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना में भितरी गांव के रणदेव कुंवर, जगदीश कुंवर, राजीव तथा गुरूदेव कुंवर की बकरियों की मरने की सूचना है। उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने बताया कि मोरी के चांगसील बुग्याल में वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने से भितरी गांव के ग्रामीणों की भेड़ बकरियां मरने की जानकारी मिली है। नुकसान का जायजा लेने को राजस्व उप निरीक्षक टीम को लेकर चांगसील रवाना हो रखे है ।
टीम यमुनोत्री Express