Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:भारतीय जनता पार्टी के बड़कोट व चिन्यालीसौड़ नगर मण्डल कार्यसमितियों की बैठकें सम्पन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

भारतीय जनता पार्टी के बड़कोट व चिन्यालीसौड़ नगर मण्डल कार्यसमितियों की बैठक आज विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने के साथ सम्पन्न हुई।

मंडल बड़कोट की मंडल कार्यसमिति बैठक नगरपालिका बड़कोट के सभागार में आयोजित की गई ,जिसमें सरकार के उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने हेतु चर्चा की गई/ व संगठन के रीति नीति पर विचार किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कमला राणा मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा पूर्व जिला अध्यक्ष विशिष्ट आमंत्रित सदस्य भरत सिंह रावत प्रदेश आमंत्रित सदस्य चंडी प्रसाद बेलवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुलोचना गौड़ महामंत्री अमित रावत, पंकज चौहान, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कृष्णा राणा , पूर्व जेष्ठ प्रमुख शैलेंद्र चौहान वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह रावत ,पूर्व महामंत्री विनोद राणा वरिष्ठ नेता इंजीनियर रमेश रावत ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू मीर, श्रीमती रेखा राणा ,अजय रावत ,नागेंद्र गुलेरिया , उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत जी, शांति प्रसाद बेलवाल ,कमलेश रावत ,कविन ,आशीष रावत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरदीप चौहान, अक्षांश रावत आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे

चिन्यालीसौड़

आज नगर मण्डल चिन्यालीसौड़ की मण्डल कार्यसमिति की बैठक फील्डहास्टल चिन्यालीसौड़ में मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्यवक्ता व मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाबीर सिह नेगी उपस्थित रहे ,जिसकी शुरुआत भारत माता, प0 दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम के साथ हुई ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा संगठन का वृत लेकर आगामी करणीय कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु सुझाव प्रदान किए ,मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्य सेवक पुष्कर सिह धामी के द्वारा प्रदेश हित मे किए जा रहे कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का बैठक के मध्यम से बधाई व धन्यवाद प्रस्ताव भेजा गया व सभी कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया ,इस अवसर पर मण्डल महामंत्री श्यामलाल जोशी,मण्डल उपाध्यक्ष संजय कंडियाल ,मनोज कोहली,बिजेंद्र कोहली मीडिया प्रभारी, डॉ0 कृतम सिह पँवार ,टीका सिह महन्त ,पूर्व प्रमुख चिन्यालीसौड़ बिजेंद्र ,आत्माराम डबराल ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ0 अमित सकलानी, जय प्रकाश भट्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकोट जगबीर भण्डारी ,अनिल कोहली,वीरेंद्र रावत, कमल सिह चौहान,विजय पडियार ,संतोष नौटियाल ,उदयपाल परमार जिला कोषाध्यक्ष, विनोद घिल्डियाल , मेघ चन्द रमोला सभासद वार्ड नं06 ,जयेन्द्र कोहली व तमाम जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने टिहरी में किया 415 करोड़ की 160 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

Arvind Thapliyal

धार्मिक मुद्दे उछालकर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही कांग्रेस:चौहान

admin

खाद्य तेलों में मिलावट के खिलाफ चलेगा अभियान,प्रदेशभर में एक अगस्त से पखवाड़े भर संचालित होगा विशेष कार्यक्रम:डॉ रावत

admin

You cannot copy content of this page