गाय माता मेरा क्या कसूर
सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है, गाय के साथ छोटी बछिय्या का बाजार में विचरण करना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। इतना ही नही आवारा कुत्ते भी बच्छीय्या को देख झपटने की जुब्बत में रहते है।
मालूम हो कि नगर पालिका बड़कोट में आवारा पशुओं की संख्या में दिन प्रति दिन इजाफा होने लगा है। गाय पालने के शौकीन लोग दूध पिलाकर उनको बाजार में मुँह मारने के लिए खदेड़ दे रहे है। और तो और दो गाय के साथ बच्छीय्या भी घूम रही है। जो भी इन गायों को देख रहे है वह उनको गालियां देते नजर आते है जिन्होंने इन पशुओं को बाजार में छोड़ा हुआ है।
गाय को बाजार में दोहरा संघर्ष करना पड़ रहा है पहला खुद और बच्छीय्या के पेट के लिए दूसरा आवारा कुत्तों से बच्छीय्या की जान बचाने के लिए संघर्ष ।
आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से आये दिन जाम तक लग जाए रहा है।इस मामले में पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत का कहना है कि आवारा पशुओं के लिए तिलाड़ी रोड़ पर कांजी हाउस निर्माणाधीन है। जल्द तैयार होने के बाद आवारा पशुओं को वहां रखा जायेगा।उन्होंने नगर में आवारा पशुओं के चिन्हीकरण करने व पशु छोड़ने वालो पर पशु क्रूरता अधिनियम से कार्यवाही करने की बात कही।
टीम यमुनोत्री Express