उत्तरकाशी 21 जून 2022
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्त्तरकाशी के द्वारा जिला न्यायालय परिसर में विश्व योग शिविर का आयोजन किया गया ।
योग प्रशिक्षिका श्रीमती अनीता नौटियाल द्वारा उपस्थित जिला जजी उत्तरकाशी के न्यायिक अधिकारीगणों व कर्मचारीगणों को योग करवाया गया ,साथ ही उन्हें योग के विभिन्न लाभ बताये । उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है , यह हमारी मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है।
योग अपनाइए खुद को स्वस्थ और निरोग बनाइए।
योग शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
टीम यमुनोत्री Express