सुनील थपलियाल उत्तरकाशी।
यमुनाघाटी के बड़कोट नंदगाँव में जंगली सुअरों के झुंड को देखर ग्रामीण भयभीत है, जंगली सुअर फसलों को क्षति पहुँचा रहे है ,ग्रामीणों ने फसलों की सुरक्षा के लिए वन महकमे से उक्त सुअरों के झुंड को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है।
मालूम हो कि आजकल अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के नन्दगाँव क्षेत्र में जंगली सुअरों का आंतक बना हुआ है । जंगली सुअर बगीचों सहित गाँव के आस पास फसलों को नुकसान पहुँचा रहे है । ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों के झुंड को गाँव क्षेत्र से अन्यत्र खदेड़ने की मांग की है। इधर ग्रामीण उक्त सुअरों को भगाने के प्रयास में जुटे है। लेकिन सुअर मानने को राजी नही ,अब वन महकमा कुछ करे तो फसलों को बचाया जा सकता है।
टीम यमुनोत्री Express