Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

बड़कोट नन्दगाँव में एक नही दर्जनभर सुअरों का आतंक, फसलों को पहुँचा रहे नुकसान,आप वीडियो में देखकर होंगे अचंभित,देखें व पढ़े………

सुनील थपलियाल उत्तरकाशी
यमुनाघाटी के बड़कोट नंदगाँव में जंगली सुअरों के झुंड को देखर ग्रामीण भयभीत है, जंगली सुअर फसलों को क्षति पहुँचा रहे है ,ग्रामीणों ने फसलों की सुरक्षा के लिए वन महकमे से उक्त सुअरों के झुंड को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है।
मालूम हो कि आजकल अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के नन्दगाँव क्षेत्र में जंगली सुअरों का आंतक बना हुआ है । जंगली सुअर बगीचों सहित गाँव के आस पास फसलों को नुकसान पहुँचा रहे है । ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों के झुंड को गाँव क्षेत्र से अन्यत्र खदेड़ने की मांग की है। इधर ग्रामीण उक्त सुअरों को भगाने के प्रयास में जुटे है। लेकिन सुअर मानने को राजी नही ,अब वन महकमा कुछ करे तो फसलों को बचाया जा सकता है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

हर्षिल में बर्फबारी इस सुरम्य स्थान को धरती पर एक वास्तविक स्वर्ग में बदलने की शक्ति रखती है।

Arvind Thapliyal

*सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकि विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा

Jp Bahuguna

राइका मंजगांव में एडोलिसेंट कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page