सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी।
यमुनाघाटी के खाद्यय एवं आपूर्ति विभाग में कुछ सही नही हो रहा है अगर हो रहा होता तो विकासनगर तैनात अपर जिला पूर्ति अधिकारी को बड़कोट आकर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में निरीक्षण न करना पड़ता। अब मामला पढ़े।
उत्त्तरकाशी के बड़कोट सरकारी राशन का गोदाम पहले भी चर्चाओं में रहा पर नया मामला तब आया जब विकासनगर बेश गोदाम मे तैनात व सफ्लाई का काम देख रहे अपर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सैनी को बड़कोट आकर पूर्ति निरीक्षक को फटकार लगानी पड़ी वो भी उपजिलाधिकारी के सम्मुख।
आपको बताते चले कि घटिया चावलों की आपूर्ति से चर्चाओं में आने के बाद जहाँ 23 मार्च को ली गयी गुणवत्ताविहीन चावलों की सैम्पलिंग की रिपोर्ट सार्वजनिक नही की गई वही बड़कोट पूर्ति निरीक्षक द्वारा 15 दिनों से अधिक समय से दर्जन भर ट्रकों से गोदाम में राशन अनलोड न करवाये जाने का मामला सामने आया है। जबकि सरुखेत राशन गोदाम में पर्याप्त मात्रा में जगह खाली पड़ी थी। इतना ही नही जिला पूर्ति अधिकारी के यमुनाघाटी में कई दौरे हुए पर उन्होंने भी राशन गोदामों में जाने व निरीक्षण की जहमत नही उठायी।
नाम न छापने की शर्त पर एक ट्रक मालिक ने बताया कि बड़कोट में आपूर्ति निरीक्षक कई दिनों तक हमारे एलपी ट्रकों को यमुनोत्री राष्ट्रीयराज मार्ग पर खड़ा करवा देते है और उसके बाद विभाग खड़े ट्रकों को मानो भूल जाते है अगर कोई ट्रक मालिक व चालक आवाज उठाता है उस ट्रक पर दो से तीन कुंतल कम राशन दिखाने की धमकी मिलती है।उन्होंने बताया कि हमारी ट्रक यूनियन पूर्ति निरीक्षक को समय समय पर सहयोग भी करते है। उसके बाबजूद कई दिनों तक गोदाम के बाहर ट्रक सिर्फ इस प्रतीक्षा में रहते है कि राशन अनलोड कर पुनः राशन को निकले, ट्रक खड़े रहने से सभी को आर्थिक नुकसान हो रहा है ।अपर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सैनी का कहना है कि विकासनगर वेश गोदाम में लड़ झगड़ कर बेहतर से बेहतर राशन अपने सरकारी गोदामों में भिजवाने में लगे है परंतु बड़कोट द्वारा सहयोग न मिलने से विकासनगर एलपी ट्रकों की कमी हो जा रही है। ट्रक मालिकों द्वारा मिली शिकायत के बाद स्वयं बड़कोट आना पड़ा और उपजिलाधिकारी महोदय को बुलवाकर निरीक्षण किया गया तो गोदाम में लगभग 20 ट्रकों के राशन की जगह खाली थी।उन्होंने बताया कि बड़कोट पूर्ति निरीक्षक को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को बता दिया गया है साथ ही सभी राशन के ट्रकों को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए गए है।
उपजिलाधिकारी शालनी नेगी ने बताया कि पूर्ति विभाग के अधिकारी द्वारा उन्हें सरुखेत गोदाम में बुलाया गया जहां काफी अव्यवस्था नजर आयी , 15 दिनों से खड़े ट्रकों को अनलोड न किये जाने की शिकायत मिली । उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा जायेगा। साथ ही गोदाम को दुरस्त रखने के साथ साफ सफाई के निर्देश भी दिए गये।
उक्त मामले में पूर्ति निरीक्षक पी डी सौन्दाण ने बताया कि मजदूरों के अभाव में दिक्कते आ रही है, पाँच ट्रक खाली करवा दिए है बाकी अन्य सभी राशन से भरे ट्रकों को गोदाम में शिफ्ट करवा दिया जायेगा।
टीम यमुनोत्री Express