जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आज सुबह भागीरथी नदी में स्नान करते समय एक श्रद्धालु तेज बहाव में बह गया।जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चौकी गंगोत्री में एक श्रद्धालु जिसका नाम बालकृष्ण पुत्र भगवान सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम संथरी गिर्द थाना महाराजपुर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश भागीरथी में स्नान करते हुए समय समय 7:00 बजे अचानक तेज बहाव में बह गया जिसे काफी सर्च किया गया लेकिन बरामद नहीं हुआ उसके परिजन भाई राम हेत पाल व बहन लॉन्ग सरी तथा अन्य गांव के लोग साथ में थे घटना के समय बहन मौके पर ही उसके साथ खड़ी थी परिजनों द्वारा बताया गया कि वह थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और स्नान के बाद कपड़ों सहित आगे चला गया जिसके चलते वह तेज बाहों में बह गया परिजनों द्वारा बताया गया है कि उसके साथ किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा या दुर्व्यवहार नहीं हुआ था और वह यमुनोत्री से भी दर्शन करके आया था इसमें परिजनों को किसी पर कोई संदेह नहीं है और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया गया है पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान जारी है ।