Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव क्राइम टिहरी राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

दर्दनाक हादसा:मैक्स वाहन दुर्घटना में चालक की मौत, दो लोग घायल

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

 

 

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बालगंगा क्षेत्रांतर्गत छतीयार-खवाड़ मोटर मार्ग पर स्थान मांदरा के समीप एक मैक्स वाहन सं०-UK 07TC 1675 सड़क से नीचे लगभग 15 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे। सभी घायलों को सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा एक व्यक्ति मृत बताया गया। अन्य दो को जिला अस्पताल बौराडी लाया जा रहा है।

🛑दुघर्टना में मृतक – राजीव पंवार पुत्र श्री भारत सिंह पंवार उम्र -36 वर्ष, निवासी – ग्राम चमियाला तहसील बालगंगा। (चालक)

दुघर्टना में घायल व्यक्तियों का विवरण –
1-साब सिंह पुत्र श्री दर्मियान सिंह उम्र – 32 वर्ष निवासी – ग्राम छतियारा तहसील बालगंगा।
2- राजीव चौहान पुत्र श्री महावीर सिंह उम्र -26 वर्ष, निवासी ग्राम छतियारा तहसील बालगंगा।

Related posts

बड़ी खबर:हरिद्वार के पीडब्ल्यूडी को आयोग की फटकार,उत्तरकाशी के पुरोला डिवीजन में तैनात ए.ई.पर पच्चीस हजार का जुर्माना

admin

नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में देशभर के जिलों के बीच कृषि की श्रेणी में उत्तरकाशी जिला दूसरा स्थान पर।

Arvind Thapliyal

नगर पालिका में संडे मैगा ईवेंट कार्यक्रम*ब्रैंड अम्बेस्टर बनी प्रेमा भंडारी तो स्वच्छता प्रेरक बनी जमोत्री देवी, बच्चें हुए सम्मानित

admin

You cannot copy content of this page