बडकोट।
थानाक्षेत्रान्तर्गत नगाण गाँव के पास एक मैक्स जीप रोड़ से 50 मीटर नीचे दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे 5 लोग सवार थे। एक कि मौके पर मौत हो गयी ,जबकि वाहन चालक सहित 4 लोग घायल हो गये। घायलों को बडकोट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया जबकि अन्य का उपचार जारी है। इधर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने घटनास्थल के साथ अस्पताल पहुँचे घायलों के हालचाल जाने साथ ही हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया।
मालूम हो थाना बडकोट क्षेत्रान्तर्गत नगांण गावँ के पास रोड़ क्षतिग्रस्त होने व वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन अनियत्रित होकर दुर्घटनागस्त हो गया , वाहन स्यालब गाँव से बड़कोट आ रहा था । घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया वही घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस , फायर सर्विस ,एस डी आर एफ और पुलिस के जवान मय थाना प्रभारी निरीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये थे। थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे स्यालब गाँव से मैक्स जीप बड़कोट आ रही थी जो नगाणगाँव के पास रोड़ से 50 मीटर नीचे खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । जिसमें सवार जयवीर लाल पुत्र हिगुलाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम स्यालब तह0 बड़कोट की मौके पर मौत हो गयी जबकि घायलों में प्रलाद सिहं रावत पुत्र नैन्द्रा सिहं उम्र- 51 वर्ष निवासी ग्राम स्यालब तह0 बडकोट विनोद पंवार पुत्र श्री पार सिहं उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम
स्यालब तह०बडकोट ,सुनील चौहान पुत्र तुलसी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम स्यालब तह० बडकोट सहित चालक सूरज सिंह गुसाई पुत्र श्री विजय सिंह उम्र 45 निवासी बड़कोट गाँव शामिल थे।
गंभीर घायल विनोद और सुनील को देहरादून रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पंचनामा की कार्यवाही करते हुऐ पोस्टमार्टम के लिए नौगाँव मोर्चरी भेजा गया उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
इधर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सड़क हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए मृतक हुए परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की और हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया।
टीम यमुनोत्री Express