जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
जनपद की पुरोला थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ जनपद में जलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये कल देर सायं को थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *स्थान स्यूरी बैण्ड तिराह नौगांव से किशन ठाकुर नामक युवक को 7.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ थाना पुरोला पर NDPS Act 8/21के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशन ठाकुर पुत्र स्व0 कविराज सिंह ठाकुर निवासी ढालीपुर ढकरानी विकासनगर देहरादून उम्र-31 वर्ष के रूप में हुई है।
बरामद माल 7.27 ग्राम अवैध स्मैक की कीमत करीब 73,000 रु0 आंकी गई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुनावैली,उ0नि0 गिरीश बडोनी-चौकी प्रभारी नौगांव,कांस्टेबल भूपेन्द्र गुसाई,मुकेश सेमवाल,
मुकेश तोमर, अजयदत्त,अनिल,सुनील जयाडा शामिल थे।