देहरादून। विधायक पुरोला, एसडीएम के बीच विवाद मामला
____
एसडीएम सोहन सिंह पर गिरी गाज
____
कमिश्नर गढ़वाल के पौड़ी ऑफिस से किए गए अटैच
_____
कार्मिक विभाग ने आदेश किए जारी
पुरोला विधायक पर एस डी एम सोहन सैनी ने जान से मारने की धमकी सहित नियमो से हट कर कार्य कराए जाने के आरोप लागये थे साथ ही धमकी के भय से अपनी सुरक्षा की एस डी एम ने गुहार लगाई थी ।
मामला वायरल होते देख
विधायक दुर्गेश लाल का कहना है कि एस डी एम के खिलाप लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि जनता के काम समय से नही कर रहे है , कोई भी प्रमाण पत्र या तहसील से सम्बंधित दस्तावेजो पर हस्ताक्षर के लिए पैसों की डिमांड की जाती है ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्र्ष्ट अधिकारी को निलंबित किया जाय । उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ तहरीर दिए जाने निंदनीय है। उन्होंने सरकार से सैनी को निलंबन की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी जनता के काम को समय से नही करेंगे उन्हें बक्शा नही जाएगा।
टीम यमुनोत्री Express