जय प्रकाश बहुगुणा
पुरोला (उत्तरकाशी)26 मई
जरमोला वन विश्राम गृह में रंवाईघाटी पत्रकार संघ और हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों की संयुक्त बैठक में पर्यटन एवं तीर्थाटन में मीडिया की भूमिका विषय पर पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त कर यमुनाघाटी में ऐसे करीब एक दर्जन पर्यटक स्थलों के नामो की सूची तैयार की और प्रदेश के मुख्यमंत्री , पर्यटन मंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। ताकि पर्यटकों की नजरों से ओझल पर्यटक स्थलों का सरकार और मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर पर्यटक यहां पहुंच सकें और यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार मिल सके।
बैठक में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी ने रंवाईघाटी और हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू जिले के पत्रकारों की साझा बैठक की प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संयुक्त बैठकों से आपसी सामन्जस्य बना रहेगा तथा दोनों प्रदेशों की सीमाओं में घटित घटनाओं की सूचनाओं का आदान प्रदान होगा । उन्होंने पुरोला नगर पंचायत में विकासकार्यो की जानकारी देते हुए पुरोला में प्रेस क्लब बनाने का आश्वासन दिया।
रोहड़ू प्रेस क्लब के अध्यक्ष रतन चौहान ने कहा कि यमुनाघाटी में पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं। उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग को पर्यटकों की नजरों से ओझल पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर अपने मानचित्र में दर्शाना चाहिए। ताकि उन स्थानों पर पर्यटक पहुंचे और वहां के लोगों को रोजगार मिल सके।
पत्रकाओं ने जरमोला से केदार कांठा ट्रैक मार्ग, यमुनोत्री के पास भी थाच, गुलाबी कांठा, सरुताल, फाचु काँठी बुग्याल, सुतड़ि बुग्याल, देवराना, बौखनाग टिब्बा, कुफारा से जाख मंडली, मोल्डा से भाद्राईं डांडा, शिरगुल देवता मन्दिर, मंजियाली मुस्सा देवरी,सरनौल रेणुका देवी मन्दिर, नाडा शांखाल बिसपुरी गुफा, ठडुंग गाँव की श्रींग गुफा,भाटिया बाड़ा हॉट गुफा, आदि पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री को उक्त पर्यटक स्थलों को मानचित्र पर लाने के लिए ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान रंवाईघाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि शीघ्र ही पत्रकारों का एक शिष्ठ मण्डल देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन देगा। उन्होंने कहा कि समय समय पर पत्रकारों की गोष्टि का आयोजन जनहित के मुद्दों को लेकर होती रहेगी, आगामी गोष्टि नौगाँव और हिमाचल के रोहड़ू में की जायेगी।
बैठक में संगठन के रोहड़ू प्रेस क्लब अध्यक्ष रतन सिंह चौहान,अध्यक्ष सुनील थपलियाल,सरक्षक राधेकृष्ण उनियाल, महामन्त्री विजयपाल रावत, तिलक रमोला,बलदेव भण्डारी, वीरेंद्र चौहान,द्वारिका सेमवाल,नितिन चौहान, भगवती रतूड़ी, जय प्रकाश बहुगुणा, विनोद रावत, मदन पैन्यूली,सोबन असवाल,शांति टम्टा, संदीप बंगाणी,उपेन्द्र असवाल,भगत राणा, राजेन्द्र चौहान, हरीश चौहान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express