जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद में अवैध मादक पदार्थों की सफ्लाई करने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है।जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध प्रचलन के खिलाफ एक्शन मोड मे है। ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस द्वारा कल रात्रि मे चैकिंग के दौरान स्थान मियांगाड, नैटवाड मार्ग से फूलक सिंह ग्राम सिदरी नामक व्यक्ति को 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि नशे के अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा। नशे का व्यापार चाहे कोई छोटी मात्रा में करे या बडी, किसी को भी नही छोडा जायेगा। जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे चरस व अफीम की अवैध खेती करने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी। जनपद मे पूर्व से चलाये जा रहे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को और अधिक धार देने के लिये सभी सी0ओ0, कोतवाली/थाना प्रभारी, एस0ओ0जी0 व ए0डी0टी0एफ को निर्देश दिये गये हैं, अभी जनपद में नशे के दुष्प्रभाव, यातायात,साईबर,महिला अपराधों आदि के में जनजागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फूलक सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी ग्राम सिदरी, थाना मोरी, उत्तरकाशी के रूप में की गई है।
बरामद माल 4.53 ग्राम स्मैक की बाजार कीमत करीब 45,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 देवेन्द्र पाल- थाना मोरी,कानि0 शूरवीर- थाना मोरी शामिल थे।