जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी वितीय समावेशी योजनाओं की जिला संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीनाक्षी रौंटा ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न लाभप्रद योजनाओं के साथ वितीय समावेशी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन के जीवन की आर्थिक तंगियो को दूर कर उनके जीवन यापन स्तर को दुरस्त किया जा रहा है।श्रीमती मीनाक्षी रौंटा रविवार को बड़कोट मण्डल में आयोजित प्रधानमंत्री वितीय समावेशी गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्भोदित कर रही थी।रविवार को भाजपा उत्तरकाशी की सभी मंडल इकाईयों के द्वारा वित्तीय समावेश गौरव दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना के बारे में प्रत्येक मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में जानकारी दी गई, और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया जिससे आम गरीब परिवार को इसका लाभ मिल सके। बड़कोट मंडल में यह कार्यक्रम मण्डल संयोजक अमित रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला मंत्री भाजपा उत्तरकाशी व कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मीनाक्षी रौन्टा, श्रीमती कृष्णा राणा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी ,श्रीमती अंबाला राणा व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी बीमा और वित्तीय योजनाओं के आवेदन का तरीका, लाभ आदि के प्रत्येक पहलु पर गहन चर्चा कीगई। बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।