बडकोट। यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग में आँलवेदर सडक परियोजना की आड में एनजीटी मानको को ताक में रखे पत्थरगाड़ के पास खुलेआम हाँट मिक्सिंग प्लांट प्रदूषण फैला रहा है। प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित प्लांट से लगे राजस्तर कस्बे व नंदगाँव के ग्रामीण हो रहे है।मालूम हो कि आँलवेदर सडक परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर पौलगाँव से पालीगाड़ तक सडक चौडीकरण का कार्य चल रहा है जिसके लिए निर्माण कार्य एजेंसी ने यमुनोत्री हाईवे पर पत्थरगाड़ के पास हाँटमिक्सिंग प्लांट लगया हुआ है जबकि आसपास घना चीड का जंगल होने के साथ ही नंदगाँव ,टूरिष्ट काटेज , राजस्तर कस्बा भी लगा हुआ है के बावजूद भी प्लांट की स्वीकृति मिलना प्रशासन व वन विभाग की भूमिका पर सवाल खडे होना स्वभाविक है। नंदगाँव के पूर्व प्रधान महावीर बिष्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दशरथ सिह बिष्ट कहते है कि हाँटमिक्सिंग के धुएँ से ग्रामीणो के स्वास्थय के साथ साथ फसलो पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।कई बार विरोध करने पर भी इसका समाधान नहीं हो पाया। विगत दिनों यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने भी ग्रामीणो की उक्त समस्या को अधिकारियो की बैठक मे नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को इसे गंभीरता दिखवाने को कहा था लेकिन प्लांट धडल्ले से चल रहा है।
इधर सम्बधित क्षेत्र के वनक्षेत्राधिकारी श्रीमती संदीपा शर्मा ने बताया कि उक्त प्लांट को साँट टर्म के लिए दो साल की अनुमति दी गई लेकिन वह फिर से जिला प्रशासन से अनुमति बढाकर लाए है।
उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी ने कहा कि यमुनोत्री मार्ग में राजस्तर कस्बे के पास ऑल वैदर द्वारा एनजीटी के मानकों के विपरित अगर प्लांट चल रहा होगा तो खनन अधिकारी द्वारा जांच करवाई जाएगी तथा सभी नोमस पूरे न होने पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
टीम यमुनोत्री Express