बड़कोट।
उत्तरकाशी के बडकोट तहसील अंर्तगत गोडर पट्टी के नौगाँव क्षेत्र के बगीचे में अवैध अफीम की खेती की जा रही है । नारकोटिक्स टीम ने पुलिस ,वन विभाग और राजस्व पुलिस बल के साथ अवैध खेती को नष्ट किया। साथ ही अवैध अफीम की खेती करने वालो को चेतावनी देते हुए भविष्य में अफीम की खेती न करने को आगाह किया ।
आपको बताते चले कि बडकोट तहसील के सीमांत क्षेत्र नौगाँव गोडर सहित मोरी ब्लॉक के ऊँचाई वाले क्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम की अवैध खेती की जाती रही है। और नारकोटिक्स टीम अपने साथ स्थानीय प्रशासन को लेकर कई बार अभियान चलवाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करते है। उसके बाबजूद भी ग्रामीण अवैध अफीम की खेती को करने में जुटे है। शुक्रवार को अवैध नशीले पदार्थ को नष्ट करने वाली टीम में नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, रेंज अधिकारी ,राजस्व उपनिरीक्षक, वन दरोगा, वन कर्मी,जबकि पुलिस विभाग से उ0नि0 रमन विष्ट, वीरेन्द्र तोमर, विपिन रावत, संजय सजवाण,धर्मेन्द्र परमार, शेखर कुडियाल, विजय आगरी,देवेन्द्र पंवार, मुकेश सेमवाल , ममलेश रावत, दिनेश बाबू आदि शामिल थे ।
टीम यमुनोत्री Express