अमित नौटियाल
नैनबाग/टिहरी गढ़वाल
आज राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में स्वयं सेवियों ने शिविर स्थल से ग्राम सभा- पाब के मुख्य मार्ग पर कटीली झाड़ियों आदि की सफाई की। तत्पश्चात ग्राम – पाब में राजकीय आयुर्वेदिक प्राथमिक चिकित्सालय पाब में सफाई अभियान चलाया तथा आयुर्वेदिक कर्मचारी शमशेर सिंह ने स्वयं सेवियों को स्वस्थ रहने, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने , स्वयं को फिट रखने , अनावश्यक फास्ट फूड को त्यागने के लिए प्रेरित किया । तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाब, के साथ – साथ पूरे ग्राम- पाब में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पॉलिथीन उन्मूलन, साक्षरता, कोरोना वायरस और समाज में फैली अनेक कुरीतियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया । साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदर्भ में भी लोगों को जागरूक करने की अपील की तथा एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक , पॉलिथीन उन्मूलन एवं साक्षरता के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाया। इस वैचारिक गोष्ठी में संध्या रावत ,रवीना रावत , प्रिया, साक्षी आदि ने अपने विचार रखे। ग्राम प्रधान – श्रीमती मीरा देवी , सुरेश कैंतुरा , मनजीत कैंतुरा, आदि ने स्वयंसेवियों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की तथा उनको हर समय समाज और राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने आप को तैयार करने के लिए प्रेरित किया तथा समाज में फैली कुरीतियों का विरोध करने का आह्वान किया। वैचारिक गोष्ठी में बलदेव सिंह पंवार, बचन सिंह कैंतूरा, स्वरूप सिंह कैंतूरा , सुरेश कैंतुरा कुंदन सिंह कैंतूरा, विनोद पंवार, मनजीत कैंतूरा , सुनील कैंतुरा आदि साथ साथ अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। इसके बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।