उत्तरकाशी ब्यूरो
बड़कोट। नगर पालिका क्षेत्र में आ रही समस्या के निस्तारण के लिए सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुए कार्यवाही की उम्मीद जताई है।
जय हो ग्रुप द्वारा लिखे पत्र में उत्तराखंड जल संस्थान के पाईप लाइन के जाल नगर की नालियों में होने व नाली का गंदा पानी पाईपो के माध्यम से कई घरों में रिसाव होने से हो बीमारी से निजात मिलने के लिए पाईप के जाल को नालियों से हटाया जाए,जल संस्थान द्वारा प्रत्येक साल 15 प्रतिशत बिलों की बढोत्तरी पर रोक लगाए जाने , नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर टैग लगे पशु मालिकों पर पशु कुरुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने , नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में स्मैक नशा का बढ़ता कारोबार करने वालो व संलिप्त नशेड़ियों पर शिकंजा कसने की मांग की है साथ ही नगर पालिका के आई टी आई रोड़ में और पुराने बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर से बड़कोट गाँव की रोड़ पर तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन चल रहे जिससे कई हादसे हो चुके है इसलिए दोनों रोड़ पर ब्रेकर लगाये जाय। उपजिलाधिकारी शालनी नेगी ने ग्रुप के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि जिलाधिकारी महोदय को अवगत करवाने के साथ मांगपत्र के सभी बिंदुओं पर जल्द कार्यवाही की जायेगी।
आज पत्र देने वालो में संयोजक सुनील थपलियाल ,कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, एडवोकेट विनोद विष्ट, अजय रावत,मदन पैन्यूली, अमर शाह,उपेंद्र असवाल, गिरीश चौहान, आशीष पंवार,राजेन्द्र रावत, डॉ शैलेन्द्र रावत ,दीनानाथ सोनी, महिताब धनाई, सुरेश सैनी,श्रीमती सुमन चौहान,दिनेश राणा आदि सदस्य मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express