Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जय हो ग्रुप समाज के जन सरोकार मुद्दों को उठाने के लिए बना है, आज हुआ होली मिलन कार्यक्रम, जमकर झूमे ग्रुप सदस्य.पढ़े पूरी खबर…….

उत्तरकाशी
सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो” ग्रुप बड़कोट के सदस्यों द्वारा देवभूमि रेस्तरां के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया । ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि जिस प्रकार होली रंगों, सद्भावना का त्योहार है उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में शान्ति, सद्भावना और प्रेम का संदेश समाज को देना चाहिए। उन्होंने जय हो ग्रुप के आजतक के सभी सामाजिक कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि जय हो ग्रुप समाज के जन सरोकार मुद्दों को उठाने के लिए बना है , ग्रुप गरीबों, असहायों, निर्बल एवं जिसकी कोई सुनेगा उसकी आवाज बनकर उनके लिए संघर्ष करेंगे।
इससे पूर्व मिलन कार्यक्रम में जय हो ग्रुप के जनसरोकार के मुद्दों पर प्रकाशित खबरों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ।बैठक के बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे पर गुलाल आदि रंगों को लगाकर गले मिलते हुए सभी ने आपस मे होली की शुभकामनाएं दी। ग्रुप सदस्यों ने रवांई ,जौनपुरी और जौनसारी गीतों पर लोकनृत्य किया।
बैठक में नगर पालिका में मेरा आधार मेरी पहचान केंद्र जल्द खोले जाने, नगर पालिका में पेयजल संकट को दूर करने, बाजार में गंदे पानी का पेयजल लाइनों में आने से बीमार फैलने का संकट, सहित आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा हुई ।
इस दौरान संयोजक सुनील थपलियाल, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, नरेश रमोला, अमर शाह,रविन्द्र सिंह, जय प्रकाश बहुगुणा, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, मदन पैन्यूली, विनोद नौटियाल, शैलेन्द्र पीटर, मनोज गौड़, अजय सिंह रावत,रजत अधिकारी,महिताब धनाई,गिरीश चौहान,दीनानाथ सोनी, सुरेश सैनी, सोनू मीर,दिनेश राणा,अमित रावत,आशीष पंवार, प्रदीप जैन सहित दर्जनभर लोग मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

 

Related posts

खुश खबरी:- बड़कोट नन्दगाँव के अजय विक्रम सिंह विष्ट को भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के पद पर मिली तैनाती,क्षेत्र में खुशी की लहर,बधाई ,पढ़े पूरी खबर…..

Team Yamunotri Express

जोगीवाला : बद्रीपुर रोड पर वाहनों की गति नियंत्रित करने को पुलिस… पढ़ें ।को सौंपा ज्ञापन

Arvind Thapliyal

उपलब्धि।पद्मभूषण दादा बनारसी दास चतुर्वेदी स्मृति- ‘मुनि ब्रह्म गुलाल नाट्यश्री अलंकरण’ से सम्मानित होंगे महावीर रवांल्टा… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page