उत्तरकाशी ब्रेकिंग।
ऑल वेदर के काम मे लगी जेसीबी पुकलैंड चट्टानी मलवे में दवी।
बाल-बाल बचा ऑपरेटर।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खनेड़ा के पास अचानक चट्टानी पहाड़ दरकने से मलवा जेसीबी पुकलैंड के ऊपर आ गिरा,जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि मशीन ऑपरेटर बाल बाल बच गया।
गनीमत रहा कि उस दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग पर कोई वाहन आवाजाही नही कर रहा था ।कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त मशीन को निकालने का कार्य शुरू कर दिया है।
टीम यमुनोत्री Express