Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी ने ली नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाअधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य से प्राप्त धनराशि के व्यय की प्रगति, डोर टू डोर कूड़ा क्लेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन (घर पर ही सूखा एवं गीला कूड़ा पृथकीकरण), लैण्ड फिल साईट कूड़ा निस्तारण एवं अतिक्रमण हटाये जाने सम्बन्धी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य से प्राप्त धनराशि के व्यय की जानकारी अधिशासी अधिकारियों से ली तथा निर्देश दिये कि अब तक हुए व्यय का ब्यौरा तत्काल ही शहरी विकास निदेशालय देहरादून को उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि पर्यावरण क्लीयरेंन्स के टेण्डर जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही जारी कर दिये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में निकाय क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा क्लेक्शन कार्य शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जाय। सोर्स सेग्रीगेशन कार्य भी शत-प्रतिशत हो इस हेतु लोगों को जागरूक किया जाय तथा खुले में कूड़ा फेकने वाले लोगों एवं सोर्स सेग्रीगेशन में सहयोग न देने वाले लोगों के विरुद्ध अर्थ दण्ड वसूलने की कार्यवाही अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लैण्डफिल साइट ( डम्पिंग जोन) पर कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि लैण्डफिल साइट पर कूड़े का ढेर जमा न होने पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा नालियों एवं सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के अभियान को निरन्तर जारी रखा जाय। बैठक में ईओ नगरपालिका चिन्यालीसौड़ ने अवगत कराया कि एनएच-94 की कार्यदायी संस्था द्वारा चिन्यालीसौड़ लैण्डफिल साइट ( डम्पिंग जोन) पर सड़क का मलवा डाला जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था बीआरओ के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर लैण्डफिल साइट ( डम्पिंग जोन) से तत्काल ही मलबा हटाने की कार्यवाही की जाय। बही बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगरपंचायत पुरोला को लैण्डफिल साइट सम्बन्धी पत्रावली शीघ्र ही वन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में ईओ बड़कोट मोहन प्रसाद गौड़, ईओ पुरोला एसपी नौटियाल, ईओ नौगॉव दीपेन्द्र चमोला. ईओ चिन्यालीसौड़ कैलाश पटवाल, प्रभारी ईओ उत्तरकाशी कुसुम राणा, सफ़ाई निरीक्षक बड़कोट जयानन्द सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

उत्तरकाशी:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क,आमजन से टीकाकरण समय से करवाने की अपील

admin

चकराता महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व-कृतित्व पर हुई परिचर्चा

admin

उत्तरकाशी :जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता है:केदार सिंह रावत

admin

You cannot copy content of this page